यमुनानगर:रटोली रोड पर स्थित स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के बाहर बुधवार को स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने एनुअल फीस को लेकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन उन पर एनुअल फीस के लिए दबाव बना रहा है. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि वह सरकार के नियमों के मुताबिक और हाईकोर्ट के आदेश अनुसार ही अभिभावकों से चार्जेस मांग रहे हैं.
कोरोना के चलते शिक्षा का सेशन 2020-21 काफी प्रभावित रहा. करीब 11 महीने तक स्कूल बंद रहे. वहीं इस दौरान कई प्रदेश की सरकारों ने स्कूल फीस माफ करने का ऐलान किया तो वहीं हरियाणा में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर ट्यूशन फीस चार्जेस देने की बात कही गई और ऑनलाइन एजुकेशन देने वाले स्कूलों को खर्च के आधार पर फीस लेने की छूट दी गई.
वहीं यमुनानगर के कई स्कूलों में अभिभावक एनुअल फीस को लेकर हंगामा कर चुके हैं. इसी कड़ी में आज एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब उनके बच्चे पूरा साल स्कूल में पढ़ने ही नहीं आए तो वह किस बात की एनुअल फीस दें.
ये भी पढ़ें-करनाल में गुरुवार को होगी किसान महापंचायत, टिकैत समेत कई किसान नेता होंगे शामिल