हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में एनुअल फीस मांगने पर अभिभावकों ने निजी स्कूल के बाहर किया हंगामा

यमुनानगर में एनुअल फीस मांगने पर अभिभावकों ने एक निजी स्कूल के बाहर हंगामा किया. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि वह सरकार के नियमों के मुताबिक और हाईकोर्ट के आदेश अनुसार ही अभिभावकों से चार्जेस मांग रहे हैं.

yamunanagar parents protested outside schools
yamunanagar parents protested outside schools

By

Published : Mar 24, 2021, 9:03 PM IST

यमुनानगर:रटोली रोड पर स्थित स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के बाहर बुधवार को स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने एनुअल फीस को लेकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन उन पर एनुअल फीस के लिए दबाव बना रहा है. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि वह सरकार के नियमों के मुताबिक और हाईकोर्ट के आदेश अनुसार ही अभिभावकों से चार्जेस मांग रहे हैं.

कोरोना के चलते शिक्षा का सेशन 2020-21 काफी प्रभावित रहा. करीब 11 महीने तक स्कूल बंद रहे. वहीं इस दौरान कई प्रदेश की सरकारों ने स्कूल फीस माफ करने का ऐलान किया तो वहीं हरियाणा में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर ट्यूशन फीस चार्जेस देने की बात कही गई और ऑनलाइन एजुकेशन देने वाले स्कूलों को खर्च के आधार पर फीस लेने की छूट दी गई.

एनुअल फीस मांगने पर अभिभावकों ने निजी स्कूल के बाहर किया हंगामा

वहीं यमुनानगर के कई स्कूलों में अभिभावक एनुअल फीस को लेकर हंगामा कर चुके हैं. इसी कड़ी में आज एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब उनके बच्चे पूरा साल स्कूल में पढ़ने ही नहीं आए तो वह किस बात की एनुअल फीस दें.

ये भी पढ़ें-करनाल में गुरुवार को होगी किसान महापंचायत, टिकैत समेत कई किसान नेता होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन का कहना है कि जब तक एनुअल फीस जमा नहीं करेंगे तब तक बच्चों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा. इस तरह अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है.

वहीं जब स्कूल प्रशासन से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह सरकार और हाईकोर्ट के आदेश अनुसार ही बच्चों की फीस ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ अभिभावक दूसरे स्कूलों का उदाहरण दे रहे हैं जबकि उनके स्कूल ने तो पहले ही राहत देने के लिए बच्चों की स्कूल फीस में भी छूट दी थी.

वहीं जब शिक्षा विभाग के अधिकारी से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सरकारी नियमानुसार ही स्कूल अभिभावकों से फीस की मांग कर रहा है. अभिभावकों का कहना था कि वे इस बारे में जिला उपायुक्त से भी मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें-मजदूरों के पलायन के चलते बनाई ईंट बनाने की मशीन, एक घंटे में निकलती है हजारों ईंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details