यमुनानगर: बीजेपी के पन्ना प्रमुखों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां 1880 से ज्यादा पन्ना प्रमुख आए. विस अध्यक्ष कंवरपाल ने पन्ना प्रमुखों को टिप्स भी दिए. पन्ना प्रमुखों से आह्वान किया गया कि वे चुनाव से पहले पांच बार मतदाताओं से संपर्क कर माहौल पक्ष में बनाने की जिम्मेदारी निभाए.
ऐसे पन्ना प्रमुखों में जोश भर रही है बीजेपी, एक-एक से कर रही है 60 वोट की मांग - बीजेपी
कालका विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि एक पन्ने के ऊपर साठ वोट हैं. उन साठ वोटरों के संपर्क में रहना और मतदान के दिन मतदान करवाना यह हमारे पन्ना प्रमुख की जिम्मेवारी है.
60 वोट डलवाएं पन्ना प्रमुख
कालका विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और आज कार्यकर्ताओ को विशेष तौर पर पन्ना प्रमुख की जो जिम्मेवारी दी गई है कि एक पन्ने के ऊपर साठ वोट है उन साठ वोटरों के संपर्क में रहना और मतदान के दिन मतदान करवाना यह हमारे पन्ना प्रमुख की जिम्मेवारी है.
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और आज तक हमने जहां 2 सफलता हासिल की है कार्यकर्तों के दम पर जीत हासिल की है और मुझे विश्वास है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भी हम हरियाणा से 10 की 10 सीट जीत कर मोदी जी की झोली में डाल देंगे.