हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षकों की कमी पर शिक्षा मंत्री ने दिया पंचायतों को अधिकार, गांव के पढ़े-लिखे युवा को बनाएं टीचर - पढ़े-लिखे युवा बनाएं टीचर

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में चार दीवारी, रंग-रोगन, शौचालय जैसी छोटी-छोटी कमियों को दूर करने के लिए 4 महीने का टारगेट रखा गया है. वहीं जो जर्जर भवन है या नया भवन निर्माण है वो सभी 2 साल तक पूरे कर लिए जाएंगे.

panchayats can appoint temporary teacher in government schools
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

By

Published : Dec 23, 2019, 4:18 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दावा किया है कि जल्द ही प्रदेश में शिक्षा के स्तर स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त होने जा रही है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रदेश में आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर में सुधार लाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में भी जल्द ही सुधार होगा. पूरे प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएं ताकि जल्द ही सब जगह कमियां दूर हो सके.

शिक्षा मंत्री का कहना है कि हर ब्लॉक स्तर पर संस्कृति विद्यालय खोले जाएंगे. टीचर्स की कमी को पूरा करने के लिए फिलहाल जबतक नई भर्ती नहीं होती तब तक पंचायत पढ़े लिखे जो स्कूल के बच्चो को पढ़ा सके ऐसे टीचर्स को रख सकती है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि गांव के पढ़े-लिखे युवा को पंचायत बनाएं टीचर, देखिए वीडियो

उनका कहना है कि आठवी की कक्षा एक बार फिर से बोर्ड ही होने जा रही है. उनका कहना है कि बोर्ड हट जाने की वजह से शिक्षा के स्तर में बहुत गिरावट आई थी. छोटे बच्चे हैं आप उनसे इस प्रकार की मैच्योरिटी की उम्मीद नहीं कर सकते. अगर मान लीजिए आपने उनका टेस्ट खत्म कर दिया, तो ज्यादातर यही समझते हैं कि पास तो हो ही जाना है क्या जरूरत है.

पढ़े-लिखे बेरोजगार को गांव का टीचर नियुक्त करेगी पंचायत
कुछ स्कूलों में टीचर्स की बहुत कमी है इसमें हमने पंचायत को अधिकार दिया है कि पंचायत गांव का जो सबसे अच्छा पढ़ा लिखा है जो छोटे बच्चों को पढ़ा सकता पंचायत उसे टीचर नियुक्त कर लेगी. तीन चार महीने का समय है अभी भर्ती होने में समय लगेगा. हम चाहते है कि हर जगह एक्सपर्ट टीचर ही हो, लेकिन जब तक भर्ती होगी और सारी प्रक्रिया होगी तब तक कुछ तो मिलेगा. उसकी भर्ती भी पंचायत जल्दी ही उसको रखे पंचायत कि हम मदद कर देंगे. जैसे ही हमे रेगुलर टीचर मिलेंगे हम उनको रख लेंगे ताकि शिक्षा में सुधार किया जा सके.

'निजी स्कूलों की मनमानी नहीं सहेंगे'
मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरा विभाग बहुत बड़ा विभाग है तो भी हम इसमें इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय निश्चित तौर पर विचार कर रहे हैं कोई भी प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी ना कर सके इसके लिए भी हम काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'यूनिटी ऑफ इंडिया' रखी गई चंडीगढ़ कार्निवल की थीम, युवाओं ने कहा- देश नहीं है यूनाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details