यमुनानगर:जिले की अनाज मंडी में बीती 28 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो गई थी, लेकिन किसानों ने खरीद के पहले ही दिन मेरी फसल मेरा ब्यौरा के रजिस्ट्रेशन को लेकर लघु सचिवालय और अनाज मंडी के गेट के सामने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. इसके बाद शाम को लघु सचिवालय में डीसी ऑफिस के बाहर किसानों ने धान की ट्रॉली उड़ेल दी. ऐसे ही शुक्रवार का पूरा दिन किसानों और प्रशासन ने बीच बवाल मचा रहा, लेकिन शनिवार का दिन राहत भरा रहा. फिलहाल अनाज मंडी में सुचारू रूप से धान की खरीद हो रही है.
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हो रहा है रजिस्ट्रेशन
ईटीवी भारत की टीम आज यमुनानगर की अनाज मंडी पहुंच गई और वहां किसानों से पूछा गया कि उनकी फसल की खरीद में कोई परेशानी तो नहीं आ रही. इस दौरान किसानों से पता चला है कि अब फसल की खरीद में कोई समस्या नहीं आ रही. मेरी फसल-मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन के तहत मंडी में धान की खरीद हो रही है.