हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: कई दिनों के बवाल के बाद शनिवार को शुरू हुई धान की खरीद

जब मंडी में व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई तो किसान ने बताया कि मंडी में व्यवस्थाएं लचर हैं. टॉयलेट से लेकर पीने के पानी तक की समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं.

paddy procurement start in yamunanagar from today
कई दिनों के बवाल के बाद शनिवार को शुरू हुई धान की खरीद

By

Published : Oct 3, 2020, 3:45 PM IST

यमुनानगर:जिले की अनाज मंडी में बीती 28 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो गई थी, लेकिन किसानों ने खरीद के पहले ही दिन मेरी फसल मेरा ब्यौरा के रजिस्ट्रेशन को लेकर लघु सचिवालय और अनाज मंडी के गेट के सामने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. इसके बाद शाम को लघु सचिवालय में डीसी ऑफिस के बाहर किसानों ने धान की ट्रॉली उड़ेल दी. ऐसे ही शुक्रवार का पूरा दिन किसानों और प्रशासन ने बीच बवाल मचा रहा, लेकिन शनिवार का दिन राहत भरा रहा. फिलहाल अनाज मंडी में सुचारू रूप से धान की खरीद हो रही है.

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हो रहा है रजिस्ट्रेशन

ईटीवी भारत की टीम आज यमुनानगर की अनाज मंडी पहुंच गई और वहां किसानों से पूछा गया कि उनकी फसल की खरीद में कोई परेशानी तो नहीं आ रही. इस दौरान किसानों से पता चला है कि अब फसल की खरीद में कोई समस्या नहीं आ रही. मेरी फसल-मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन के तहत मंडी में धान की खरीद हो रही है.

कई दिनों के बवाल के बाद शनिवार को शुरू हुई धान की खरीद, देखिए वीडियो

कंप्यूटर खराबी की वजह से हो रही है देरी

हालांकि जहां गेट पास चेक हो रहे हैं वहां कंप्यूटर में प्रॉब्लम की वजह से घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. किसान थोड़ा लेट हो रहे हैं, लेकिन यह पास मिलने के बाद और मॉइस्चर चेक होने के बाद आसानी से धान की फसल बिक रही है. वहीं जब मंडी में व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई तो किसान ने बताया कि मंडी में व्यवस्थाएं लचर हैं. टॉयलेट से लेकर पीने के पानी तक की समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं.

वहीं इस दौरान मंडी में कोई भी आढ़ती ईटीवी की टीम के साथ बातचीत करने को तैयार नहीं हुआ. फिर भी उन्होंने बताया कि अब खरीद में कोई समस्या नहीं है. पोर्टल रजिस्ट्रेशन के बाद आसानी से फसल खरीद हो रही है.

ये भी पढ़ें-भिवानी में लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन 31 अक्टूबर तक जारी किए जाएं- कृषि मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details