यमुनानगर: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स ने रेलवे परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि दो शनिवार को चंडीगढ़ के राम दरबार से मोर्टार मिले थे. जिसके बाद से हर जगह पुलिस प्रशासन चोकन्ना हो गया है. रविवार को जगाधरी पुलिस और जीआरपी ने ऑपरेशन क्लीन अप की शुरुआत की है. जिसके तहत यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई.
मोर्टार मिलने के बाद जगाधरी रेलवे परिसर में पुलिस ने किया 'ऑपरेशन क्लिनअप' - railway news
लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रविवार को रेल परिसर में जगाधरी के रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने अचानक यात्रियों के समान की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन क्लीन अप
थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया की हमारा विभाग लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्ण चिंतित है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में आंतकवादी और माओवादी जैसी घटनाओं का डर बन हुआ है. उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर तत्परता रखते हुए सभी यात्रियों की तलाशी ली गई और ट्रेनों की जांच की गई.
साथ ही कहा कि संदिग्ध व्यक्ति के ऊपर कड़ी निगाह राखी जा रही है, क्योंकि हमारे ऊपर सहारनपुर से लेकर अंबाला रेल परिसर और रेल यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है.