यमुनानगर: सोमवार को इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला यमुनानगर पहुंचे. उन्होंने यमुनागनर सिटी विधायक घनश्याम अरोड़ा के भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया. यहां ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में घनश्याम अरोड़ा और उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि राधेश्याम का देहांत उनके लिए निजी क्षति से कम नहीं है.
वहीं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला से पहले मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर और कई राजनेता भी विधायक घनश्याम अरोड़ा के घर संवेदनाएं प्रकट करने पहुंच चुके हैं.