हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गूगल से लेते हैं कस्टमर केयर का नंबर तो हो जाएं सावधान, इस तरह हो सकते हैं ठगी का शिकार - ऑनलाइन ठगी फोन पे एप यमुनानगर

साइबर ठग नए-नए तरीकों से लगातार लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर से सामने आया है जहां गूगल से फोन-पे कस्टमर केयर का नंबर लेने के बाद सहायता मांगने पर एक महिला के साथ हजारों रुपये की ठगी की गई है.

online fraud yamunanagar
online fraud yamunanagar

By

Published : May 21, 2021, 3:40 PM IST

यमुनानगर: हिंदू गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. बीनू गोयल से साइबर ठगों ने 21,500 रुपये की ठगी की है. मिली जानकारी के अनुसार गोयल ने अपनी बेटी का फोन-पे ठीक करवाने के लिए गूगल सर्च से कस्टमर केयर का नंबर लिया.

इस तरह की गई ठगी

उस पर कॉल करते ही साइबर ठगों ने उसे एनीडेस्क रिमोट कंट्रोल एप डाउनलोड करने के लिए कहा. एप इंस्टाल करने के कुछ ही देर बाद उनकी बेटी के खाते से 21,500 रुपये साफ हो गए. इसकी शिकायत उन्होंने यमुनानगर शहर थाना पुलिस को दी है.

फोन-पे एप में आ रही थी दिक्कत

दरअसल यमुनानगर की लालद्वारा कॉलोनी निवासी डॉ. बीनू गोयल की बेटी आरुषि गोयल का रेलवे रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता है. इस अकाउंट से ही उन्होंने फोन-पे एप्लीकेशन चलाई हुई है. कई दिन से उनका फोन-पे अकाउंट नहीं चल रहा था जिसके लिए उन्होंने गूगल से सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर लिया था.

ये भी पढ़ें-डिस्काउंट के लालच में कभी ना करें ये काम, 'थर्ड पार्टी ऐप' पर ऑनलाइन पेमेंट में बरतें ये सावधानी

जब कस्टमर केयर को फोन कर अपनी समस्या बताई तो उन्होंने एनीडेस्क रिमोट कंट्रोल एप डाउनलोड करने के लिए कहा. एप डाउनलोड किया तो रिमोट कंट्रोल पर देने के कुछ ही देर बाद उनकी बेटी के अकाउंट से पैसे कटने का एक मैसेज आया.

उन्होंने दोबारा उस नंबर पर फोन किया तो आरोपित ने कहा कि कुछ देर बाद ही पैसे वापस आ जाएंगे और उसके बाद जब कॉल की तो नंबर स्विच ऑफ मिला. जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चला. फिलहाल यमुनानगर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक के साथ 15 लाख की ठगी, मुबंई के दो व्यापारियों पर लगे आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details