यमुनानगर:ऑनलाइन ठग नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं. अब यमुनानगर में फेसबुक पर फ्लावर पोट खरीदने का झांसा देकर युवती के खाते से 16 हजार रुपये उड़ा लिए गए. आरोपी ने वाट्सएप पर कॉल कर खुद को फौजी बताया और जयपुर में तैनाती बताई.
बूडिया निवासी अवंतिका ने बताया कि उसकी बहन प्रियंका ने फेसबुक पर मार्केट प्लेस में फ्लावर पोट बेचने के लिए फोटो डाली हुई थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने फेसबुक पर मैसेज भेजकर सामान के बारे में पूछा. इसके बाद नंबर लेकर वाट्सएप पर बात शुरू हो गई.
उसको पोट की कीमत 350 रुपये बता दी. इसका शिपिंग चार्ज अलग से बताया. जिस पर उस व्यक्ति ने अपना पता राजस्थान के जयपुर के शांतिनगर के सतीश कुमार बताया और इस पते पर यह पोट भिजवाने के लिए कहा. इसके बदले में ऑनलाइन पेमेंट भेजने की बात कही.