यमुनानगर:गुलाबगढ़ गांव के पास स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी और नवी कक्षा के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए गए हैं. बता दें कि यमुनानगर का जवाहर नवोदय विद्यालय काफी फेमस है, क्योंकि इसका उद्घाटन करने खुद पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आए थे.
जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक स्पेशल स्कूल है, जिसमें पढ़ने वाले बच्चों के लिए फ्री हॉस्टल सुविधा से लेकर फ्री भोजन, यूनिफॉर्म, किताबें, रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें प्रदान की जाती हैं. ये सीबीएसई से रिलेटेड स्कूल है. जिसका पिछले 5 सालों से परीक्षा परिणाम पहले नंबर पर है.
यमुनानगर के नवोदय विद्यालय में एडमीशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें आखिरी तारीख गुलाबगढ़ स्थित विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए भोजनालय, पुस्तकालय, आधुनिक कंप्यूटर लैब और खेलकूद के लिए कई तरह के ट्रैक बने हुए हैं. यहां पर सिर्फ यमुनानगर के बच्चे ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक विद्यार्थियों के अभिभावक नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए:त्योहारी सीजन में कोरोना को लेकर लापरवाही कहीं सेहत पर ना पड़ जाए भारी
सत्र 202-22 के लिए कक्षा छठी और नवी के एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन के तहत आमंत्रित किए जा रहे हैं. कक्षा छठी में यहां 80 सीटों पर एडमिशन होना है और कक्षा नवी में जहां पर 14 सीटों पर एडमिशन होना है.