यमुनानगर: आजकल सब्जियां आसमान छू रही हैं. प्याज लोगों के आंसू निकाल रहा है, वहीं टमाटर गरम लोहे की तरह लाल हो गया है. इंसान क्या खाए और क्या ना? ये सिलेक्ट करना भी मुश्किल हो रहा है. इस समय मंडियों में प्याज के दाम की सेंचुरी लग चुकी है. इस समय प्याज बाजारों में 80 रुपये से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है.
बिगड़ा रसोई का बजट
प्याज के बढ़े दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. साथ ही लोगों की जेब पर इसका गहरा असर हुआ है. लोगों को प्याज महंगा होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जो लोग प्याज को सब्जी के अलावा सलाद के रूप में खाते थे, वहीं अब सब्जी में डाल कर खाना भी मुश्किल हो रहा है.
प्याज के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, देखें वीडियो चुनाव से पहले सरकार ने मुहैया करवाया प्याज
चुनाव से पहले प्रशासन ने प्याज के दाम में एकदम से आए उछाल के बाद शहर में अलग-अलग जगहों पर स्टॉल लगाए थे. प्रशासन की ओर से पीछे दिनों 30 से 40 रुपये किलो में लोगों प्याज दिया गया था. हर व्यक्ति को आधार कार्ड दिखाकर एक हफ्ते के लिए प्रशासन की ओर से दो किलो प्याज दिया गया था, लेकिन इस बार कोई व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें:-रिपोर्ट: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?
प्रशासन को नहीं कोई निर्देश
जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारी का कहना है कि प्याज काफी महंगा बिक रहा है लेकिन उनके पास सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश नहीं आया है कि लोगों को सस्ता प्याज मुहैया करवाया जाए.