यमुनानगर: बीते कई दिनों से प्याज के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. जो प्याज कई दिनों से 70 से 80 रुपये किलो तक बिक रहा था, वही प्याज अब 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. प्याज के बढ़ते दाम ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. मंडियों में खरीददारी करने आ रहे लोग निराश होकर लौट रहे हैं तो कुछ कम प्याज खरीद रहे हैं.
आम जनता का कहना है की मंडियों में प्याज 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इससे साफ होता है कि बाहर रेहड़ियों पर प्याज की कीमत 120 के पास होगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो प्याज रसोई से गायब हो जाएगा.
ऐसे बढ़ते गए प्याज के दाम...
कुछ समय पहले तक प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो थी, इसके बाद 60 हुई फिर 80, लेकिन अब प्याज इतना महंगा हो गया कि प्याज लेने से आम लोग दो बार सोचते हैं. जब मीडियाकर्मी ने आम जनता से पूछा की वो प्याज के बढ़ते दामों पर सरकार से क्या मांग करते हैं.