यमुनानगर: जिला जेल में शुक्रवार को कैदी की मौत का मामला सामने आया है. बाइक चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार करके लाई थी जिसके बाद कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया था. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद युवक के परिजनों को युवक की कोई जानकारी नहीं थी.
शुक्रवार को युवक के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया कि उनके बेटे की तबीयत खराब हो गई है. जब परिजन उससे मिलने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें उसकी मौत की खबर मिली. मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे को झूठे आरोप में फंसाकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और इसके एवज में उनसे दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग भी की गई थी.
जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप, देखें वीडियो जब परिजनों ने अपने बेटे की कोई सूचना लेनी चाही तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. शुक्रवार को उन्हें सूचित किया गया कि उनका बेटा बीमार है और अस्पताल में है. जब वे उससे मिलने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: लाठीचार्ज में घायल 85 वर्षीय किसान से मिले दिग्विजय चौटाला
मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है और वे इस मामले की जांच करवाएंगे. बता दें कि, जेल में कैदी की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार जेल में कैदियों की मौत हो चुकी है. हालांकि उन मौतों के कारण कुछ और रहे होंगे, लेकिन इस मामले में मृतक के परिजन पुलिस विभाग पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं.