यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यमुनानगर की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि कलानौर के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. उन्होंने हेड कांस्टेबल मुकेश, रविंदर, मनजीत कौर और कमल की टीम का गठन किया.
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा ये भी पढे़ं-ईटीवी भारत EXCLUSIVE: परमिंदर ढुल ने बताई बीजेपी को छोड़ने की असली वजह
टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ. आरोपी की पहचान महमूदपुर गांव निवासी शुभम उर्फ मुला के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसे कोर्ट में पेश किया.
इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब पुलिस इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे इसके साथियों की जानकारी हासिल होगी. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि ये किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.