यमुनानगर: जिले में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव के सामने आने से शहर में डर का माहौल पैदा हो चुका है. शादीपुर गांव में एक जमाती कोरोना पॉजिटिव मिला है. कल गांव ममीदी में 2 पॉजिटिव केस मिले थे. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है.
फिलहाल प्रशासन ने शादी पुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है. शादीपुर गांव में जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है वह दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज जमात सो गांव में लौटा था.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ में हुआ सड़क हादसा
एसडीएम दर्शन कुमार ने बताया कि ये लोग जमात में शामिल होने गए थे. इन्हें पिछले दिनों सैंपल लेकर घर में ही रहने के लिए कहा गया था. आज सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस गांव को सील कर दिया गया है. वहीं इनकी हिस्ट्री लेकर बाकी लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
खैर जिस तरह से धीरे-धीरे जिले में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे लोगों की चिंताएं भी बढ़ती जा रही है और इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि लोग अपने घरों में ही रहे.
ये भी पढ़ें-जींद में लॉकडाउन की पालना को लेकर नाके पर चली गोली