हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में खुदाई कर रहे मजदूरों पर मिट्टी गिरी, एक की मौत - यमुनानगर मजदूर मिट्टी गिरी

एक वेयरहाउस में ट्यूबवेल की खुदाई के बाद उसमें पाइप डालने का काम किया जा रहा था, इस दौरान मिट्टी गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक मजदूर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है.

labor death yamunanagar
यमुनानगर में खुदाई कर रहे मजदूरों पर मिट्टी गिरी, एक की मौत

By

Published : Dec 2, 2020, 10:35 AM IST

यमुनानगर: साढौरा कस्बे में एक वेयरहाउस में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर को आनन फानन में गड्डे से बाहर निकाला गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बता दें कि साढौरा के एक वेयरहाउस में ट्यूबवेल की खुदाई के बाद उसमें पाइप डालने का काम किया जा रहा था, लेकिन पाइपों के धसने से एक दस फीट के करीब गड्डा खोद कर बोर में लगाए जाने वाले पाइपों की वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. इस बीच मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा गिरने से दस फीट गहरे गड्डे में काम कर रहे दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए.

यमुनानगर में खुदाई कर रहे मजदूरों पर मिट्टी गिरी, एक की मौत

मामले की सूचना जब पुलिस तक पहुंची तो थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिट्टी को हटाकर एक मजदूर को जिंदा बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई. घायल मजदूर को आनन फानन में साढौरा के अस्पातल में दाखिल करवाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे यमुनानगर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़िए:टैक्स नहीं भरने पर पानीपत नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 68 दुकानें सील

वहीं दूसरे मजदूर का शव गड्डे से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल में भेजा गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details