यमुनानगर: जिले के कस्बे बिलासपुर के गांव में दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने गांव के सरपंच कुलवंत सिंह और उसके अन्य साथियों पर हमला करने के आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सरपंच और उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो गुटों में हुआ झगड़ा, एक की मौत, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के सवाल पर भड़के भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिया ऐसा जवाब
चुनावी रंजिश को लेकर हुआ झगड़ा !
सूत्रों के मुताबिक मृतक मोहन सिंह और उसके भाई ने चुनाव में सरपंच को वोट नहीं दिया था, जिसके चलते इनकी आपसी रंजिश पैदा हो गयी थी. मृतक के भाई ने बताया कि भटुवाला गांव का सरपंच कुलवंत सिंह अन्य युवकों के साथ आया और हमारी आटे की चक्की पर भाई को अकेला देखकर पकड़ लिया, उसको बहुत मारा पीटा जिससे मोहन सिंह की मौत हो गयी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं एसएचओ बिलासपुर दीदार सिंह ने बताया कि मामले में सरपंच कुलवंत सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. टीम गठित की गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.