हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: 5 कोरोना मरीजों में से एक महिला हुई ठीक - यमुनानगर की खबर

यमुनानगर में इस समय कोरोना के एक्टिव केस मात्र चार हैं. इससे पहले वहां पांच कोरोना पॉजिटिव थे जिनमें से एक महिला पूरी तरह ठीक हो गई है.

one corona positive patient fine out of five in yamunanagar
one corona positive patient fine out of five in yamunanagar

By

Published : May 11, 2020, 7:38 PM IST

यमुनानगर: कोरोना को लेकर जिला यमुनानगर से राहत भरी खबर है. यमुनानगर में कोरोना के 5 केसों में से एक कि रिपोर्ट नेगटिव आई है. सरोजनी कॉलोनी की महिला जो कोरोना पॉजिटिव थी, अब वो ठीक हो चुकी है. महिला को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिन के होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया है. अब केवल यमुनानगर में कोरोना के 4 एक्टिव मरीज हैं.

यमुनानगर में कोरोना की स्थिति को लेकर सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने बताया कि यमुनानगर से अब तक 2143 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 2120 रिपोर्ट आ चुकी है. अभी 23 रिपोर्ट का आना बाकी है. जो पांच पॉजिटिव मरीज थे, उनमें से भी एक मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका है. अब एक्टिव केस केवल चार ही बचे हैं. जो महिला ठीक हुई है, उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है. 5 दिनों से एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है.

यमुनानगर: 5 कोरोना मरीजों में से एक महिला हुई ठीक

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग सरकार की ओर से जो निमय बनाए गए हैं. उनका पालन करें. जब तक लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे कोरोना फैलने से नहीं रोका जा सकता. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. केवल आधिकारिक पुष्टि को ही सही मानें. कोरोना को लेकर भ्रामक प्रचार न करे अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 67140 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 2206 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 409 जबकि 10 इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details