हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 350 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को दबोचा, कीमत करीब 15 लाख - Yamunanagar anti narcotics cell team

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. नारकोटिक्स सेल की टीम ने 350 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. (drug smuggling in yamunanagar)

One accused arrested with 350 grams heroin in Yamunanagar
यमुनानगर में 350 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2023, 11:13 AM IST

यमुनानगर: नशा तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में हैं. पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके प्रदेश में नशा तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 15 लाख कीमत की 350 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ बस स्टैंड यमुनानगर के पास घूम रहा है. उन्हहोंन कहा कि प्राप्त सूचना के आधार पर एएसआई मुकेश, सतीश, मुख्य सिपाही प्रवीण, अमरजीत, योगेश और सुरेश की टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को काबू किया. इसके साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह को भी मौके पर बुलाया गया. जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 350 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. उन्होंने कहा कि बाजार में इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है.

पूछताछ में जिसकी पहचान हसीब खान पुत्र अहमद खान के नाम के रूप में हुई है. हसीब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मोहम्मद बिलाल नगर का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि वह नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता है और इसे किन क्षेत्रों में सप्लाई करता है. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी कब से नशा तस्करी का धंधा कर रहा है और उसके साथ और कितने लोग इस धंधे में शामिल है. फिलहाल पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:करनाल में नशा तस्कर गिरफ्तार, अवैध अंग्रेजी शराब की 168 पेटियां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details