यमुनानगर: नशा तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में हैं. पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके प्रदेश में नशा तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 15 लाख कीमत की 350 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ बस स्टैंड यमुनानगर के पास घूम रहा है. उन्हहोंन कहा कि प्राप्त सूचना के आधार पर एएसआई मुकेश, सतीश, मुख्य सिपाही प्रवीण, अमरजीत, योगेश और सुरेश की टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को काबू किया. इसके साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह को भी मौके पर बुलाया गया. जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 350 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. उन्होंने कहा कि बाजार में इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है.