हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में 14 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार - Yamunanagar youth arrested with smack

यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के पास से 14 ग्राम स्मैक भी जब्त किया है.

One accused arrested with 14 grams of smack in Yamunanagar
One accused arrested with 14 grams of smack in Yamunanagar

By

Published : Dec 18, 2020, 10:47 AM IST

यमुनानगर: जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 14 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार नशा तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है.

टीम को गांव महलावाली के पास से सूचना मिली थी कि एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई जसवीर सिंह, अमरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह की टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया.

यमुनानगर में 14 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पत्नी ने अवैध संबंध से मना किया तो दोस्तों ने उसके पति को उतारा मौत के घाट

मौके पर पशु चिकित्सक ड्यूटी मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार को बुलाया गया. फिर पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी की पहचान महलावाली निवासी सूरजभान के रुप में हुई है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details