हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पदम भूषण दर्शन लाल जैन के घर सांत्वना देने पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल - उड़ीसा राज्यपाल गणेशी लाल यमुनानगर दौरा

पदम भूषण दर्शन लाल जैन के निधन पर शोक जताने उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल उनके घर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दर्शन लाल जैन संघ संचालक के रूप में हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं.

Odisha governor ganeshi Lal yamunanagar visit
पदम भूषण दर्शन लाल जैन के घर सांत्वना देने पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल

By

Published : Feb 12, 2021, 10:39 AM IST

यमुनानगर:उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल बृहस्पतिवार को पदम भूषण दर्शन लाल जैन के निधन पर शोक जताने यमुना नगर पहुंचे. उन्होंने जैन नगर जगाधरी में स्वर्गीय दर्शन लाल जैन के निवास स्थान पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार को सांत्वना दी.

दर्शन लाल जैन के परिवार को दी सांत्वना

उड़ीसा के राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि दर्शन लाल जैन संघ संचालक के रूप में हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में काम करना जन्नत के समान था. उन्होंने कहा कि वो ऐसे व्यक्ति थे जो संगठन के कार्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित होने के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक दायित्वों के प्रति भी चिंता करते थे.

पदम भूषण दर्शन लाल जैन के घर सांत्वना देने पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि त्याग उनके जीवन का महत्वपूर्ण अंग था. यही कारण है कि राज्यपाल और एमएलसी जैसे पदों का प्रस्ताव मिलने के बावजूद भी उन्होंने ये पद लेने से इनकार कर दिया था. गणेशी लाल ने कहा कि उद्योग क्षेत्र में उनकी विशेष पहचान थी और वो अपने औद्योगिक व्यापार के साथ-साथ प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए भी निरंतर चिंता करते रहते थे.

ये भी पढ़िए:एक विंग के कर्मी को दूसरे विंग में तैनात करना कानूनन खिलाफ-HC

राज्यपाल ने कहा कि उनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता. वहीं इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, पिछड़े वर्ग कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर चौहान, डीएसपी राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे./

ABOUT THE AUTHOR

...view details