यमुना नगरःसिविल अस्पताल यमुनानगर के 200 बेड के बाद अब जगाधरी सिविल अस्पताल को 100 बेड की मंजूरी मिल चुकी है. यहां पर नई बिल्डिंग बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके तहत ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई बिल्डिंग का प्रस्ताव भेजा गया है. नई बिल्डिंग बनने से मरीजों के लिए यहां पर सुविधाएं बढ़ेंगी जिससे जिले के साथ-साथ आसपास के मरीजों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.
फिलहाल जगाधरी अस्पताल 60 बेड का है, लेकिन कोरोना महामारी के बाद से ही अस्पताल ओवरलोड चल रहा है यहां पर फिलहाल 120 बेड की व्यवस्था की गई है जिससे यहां पर भीड़ रहती है बेड के हिसाब से स्टाफ भी कम है इस समय सिविल अस्पताल यमुनानगर में भी 200 बेड की बिल्डिंग बन रही है. जिसका अभी तक 60 फीसद कार्य पूरा हुआ है. साल के अंत तक इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है. इससे यहां पर भी मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था होगी वहीं जगाधरी अस्पताल में भी नई बिल्डिंग बनने से मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ेंःसरकार के इस फैसले से हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, सरसों पर MSP से भी ज्यादा मिल रहेदाम
सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि सिविल अस्पताल जगाधरी में नई बिल्डिंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है यहां पर भी जल्द ही बिल्डिंग का कार्य शुरू होने की उम्मीद है अस्पताल को 100 बेड की अनुमति सरकार की ओर से मिल चुकी है उस हिसाब से स्टाफ को भी तैनात करने की मंजूरी सरकार ने दे दी है.