हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुना नगरः जगाधरी के लोगों के लिए खुशखबरी, सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे बेड

जगाधरी के सिविल अस्पताल में अब बेड की संख्या 60 से बड़कर 100 हो जाएगी क्योंकि सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है और अब जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

Civil Hospital of Jagadhri
Civil Hospital of Jagadhri

By

Published : Mar 14, 2021, 9:39 AM IST

यमुना नगरःसिविल अस्पताल यमुनानगर के 200 बेड के बाद अब जगाधरी सिविल अस्पताल को 100 बेड की मंजूरी मिल चुकी है. यहां पर नई बिल्डिंग बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके तहत ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई बिल्डिंग का प्रस्ताव भेजा गया है. नई बिल्डिंग बनने से मरीजों के लिए यहां पर सुविधाएं बढ़ेंगी जिससे जिले के साथ-साथ आसपास के मरीजों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

फिलहाल जगाधरी अस्पताल 60 बेड का है, लेकिन कोरोना महामारी के बाद से ही अस्पताल ओवरलोड चल रहा है यहां पर फिलहाल 120 बेड की व्यवस्था की गई है जिससे यहां पर भीड़ रहती है बेड के हिसाब से स्टाफ भी कम है इस समय सिविल अस्पताल यमुनानगर में भी 200 बेड की बिल्डिंग बन रही है. जिसका अभी तक 60 फीसद कार्य पूरा हुआ है. साल के अंत तक इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है. इससे यहां पर भी मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था होगी वहीं जगाधरी अस्पताल में भी नई बिल्डिंग बनने से मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी.

ये भी पढ़ेंःसरकार के इस फैसले से हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, सरसों पर MSP से भी ज्यादा मिल रहेदाम

सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि सिविल अस्पताल जगाधरी में नई बिल्डिंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है यहां पर भी जल्द ही बिल्डिंग का कार्य शुरू होने की उम्मीद है अस्पताल को 100 बेड की अनुमति सरकार की ओर से मिल चुकी है उस हिसाब से स्टाफ को भी तैनात करने की मंजूरी सरकार ने दे दी है.

ये भी पढ़ेंः झज्जर:किसान विरोध के चलते बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने गुरुकुल वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम रद्द किया

फिलहाल जगाधरी अस्पताल में एक सीनियर मेडिकल ऑफिसर, आठ मेडिकल ऑफिसर, तीन फार्मासिस्ट, दो लैब टेक्नीशियन तैनात हैं इसके अलावा पांच एमपीएचडब्ल्यू वर्कर और 16 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. 100 बेड की अनुमति मिलने के बाद स्टाफ को तैनात करने की प्रक्रिया चल रही है.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की कार का दिल्ली में हुआ एक्सीडेंट

दरअसल, सिविल अस्पताल जगाधरी में हर रोज करीब एक हजार से 1200 की ओपीडी होती है. और यहां प्रसव भी सबसे अधिक होते हैं सुरक्षित प्रसव कराने में सिविल अस्पताल जगाधरी को प्रथम स्थान मिल चुका है. यहां पर वर्ष 2020-21 में अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार जिला यमुना नगर में 7866 प्रसव हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details