यमुनानगर:देश में कोरोना से हाहाकार मचा है. बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों के लिए अस्पतालों में चीख पुकार मची है. ऐसे में जब कोरोना मरीज को अपनी एक-एक सांस के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग लापरवाही करने से पीछे नहीं हट रहा है. हरियाणा में कहीं अस्पताल से कोरोना वैक्सीन चोरी हो रही है तो कहीं धड़ल्ले से ऑक्सीजन की कालाबाजारी जारी है और कहीं तो खुले में ही ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हैं.
चलिए सबसे पहले बात करते हैं जींद की. जहां से एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे जानने के बाद समझ नहीं आएगा कि इसे चोर की दरियादिली कहें या फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही. दरअसल, जींद के नागरिक अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गई थी. जिसे बाद में चोर ने एक माफीनामे के साथ दोबारा लौटा दिया.
दरअसल, बुधवार रात 12 बजे जींद के सिविल अस्पताल के पीपी सेंटर से कोविड-19 वैक्सीन के 1710 डोज की चोरी की सूचना मिली थी, लेकिन गुरुवार को तकरीबन 12 बजे चोर ने वैक्सीन की चुराई गई डोज लौटा दी.
चोर का माफीनामा
चोर ने कोविड-19 वैक्सीन के इस डोज के साथ ही एक माफीनामा भी छोड़ा. चोर ने सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग को एक थैला सौंपा और कहा कि ये थाने के मुंशी का खाना है. थैला सौंपकर वो तुरंत फरार हो गया. चायवाले ने वो थैला पुलिस के पास पहुंचाया. वहां जब थैला खोला गया तो उसमें चोरी हुए कोविड-19 वैक्सीन के डोज के साथ दो लाइन का माफीनामा भी था. चोर ने लिखा था कि सॉरी, मुझे नहीं पता था कि ये कोरोना की वैक्सीन है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर