यमुनानगर: रादौर पंहुचे पूर्व मंत्री व हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और सरकार ने ये काले कानून लाकर किसानों के साथ गलत किया है. इस दौरान उन्होंने 10 नवंबर को फ्रंट के कार्यालय के शुभारम्भ कार्यक्रम के लिए लोगों को न्यौता दिया है.
बता दें कि रादौर के छोटाबांस में पूर्व मंत्री व हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने पार्षद दलीप सिंह रिंकु के निवास पर आयोजित बैठक को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आगामी 10 नवंबर को अंबाला कैंट में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के मुख्य कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए न्यौता भी दिया.
सरकार ने किसानों पर जबरदस्ती थोपे हैं नए कृषि कानून- निर्मल सिंह वहीं उन्होंने सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि संबंधी कानूनों को लेकर सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा की हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट शुरू से ही इन कानूनों का विरोध कर किसानो के साथ खड़ा है. लेकिन सरकार ने विरोध के बावजूद इन कानूनों को किसानो पर थोपने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- छात्रा हत्या को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा
उन्होंने कहा की आज सरकार हर मोर्चे पर किसानों व आढ़तियों का शोषण कर रही है. प्रदेश की मंडियों में किसानों को उनकी धान की फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है. सरकार मंडियों मेंं धान की फसल का भुगतान न करके किसानों व आढ़तियों को परेशान करने पर लगी हुई है, जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा.