यमुनानगरः पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने बीजेपी को जमकर आड़े-हाथों लिया. निर्मल सिंह ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का मन बना चुकी है. वहीं बीजेपी के खिलाफ हरियाणा में महागठबंधन की खबरों को निर्मल सिंह ने अफवाह बताया. उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है. कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम हैं. कोई अलग से धड़ा नहीं बनेगा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष का नेता नहीं था. अब वो मौका कांग्रेस को मिलेगा.
कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी चुनाव, महागठबंधन की खबरें अफवाहः निर्मल सिंह - maha gathbandhan
बीजेपी के खिलाफ हरियाणा में महागठबंधन की खबरों को कांग्रेस नेता निर्मल सिंह ने अफवाह बताया. उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है. कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम हैं. कोई अलग से धड़ा नहीं बनेगा.
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता पद को लेकर विवाद गहरा गया है. कांग्रेस के अधिकतर विधायक नहीं चाहते कि किरण चौधरी विपक्ष की नेता बने. किरण चौधरी फिलहाल कांग्रेस विधायक दल की नेता है. उन्होंने अपनी पार्टी के विधायकों की सहमति के बिना स्पीकर को पत्र लिखकर विपक्ष के नेता पद पर अपनी दावेदारी ठोक दी है.
निर्मल सिंह ने किरण चौधरी पर सफाई देते हुए कहा कि वो पहले से ही हाउस में लीडर थी. अब विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाना है या नहीं वो पार्टी तय कर देगी. वहीं कांग्रेस नेता निर्मल सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. इस सरकार में करप्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अंबाला और आस-पास के क्षेत्रों के बच्चे पढ़ाई लिखाई में पिछड़ गए.