यमुनानगर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यमुनानगर में शनिवार को 9 नए मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रशासन की से उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं जो व्यक्ति विदेश से आया है, उसे भी कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दिल्ली से आई पांच महीने की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली थी. महिला को कोविड अस्पताल में रखा गया. महिला का एक तीन साल का बच्चा भी है. स्वास्थ्य विभाग ने इन कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए. जिनकी शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें दो बच्चों समेत परिवार के आठ लोग शामिल हैं. दिल्ली से लौटी महिला ठीक हो चुकी है. लेकिन गर्भवती होने के कारण उसे महिला वार्ड में रखा गया है.