हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में रैन बसेरों पर लटके हैं ताले, ठंड में सड़कों पर सोने को मजबूर बेघर लोग - रैन बसेरा समस्या यमुनानगर

यमुनानगर में कई जगह नगर निगम द्वारा रिक्शे वालों, गरीब लोगों या जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है उनके लिए रैन बसेरे रखे गए हैं. लेकिन पिछले काफी दिनों से उन रैन बसेरों पर ताले लटके हुए हैं.

night shelter problem in yamunanaga
night shelter problem in yamunanaga

By

Published : Dec 2, 2019, 5:55 PM IST

यमुनानगर:गरीब और बेघर लोगों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए निगम द्वारा रैन बसेरे बनाए गए हैं जिन पर कई दिनों से ताले लटके हुए हैं. ऐसे में लोग सड़क के बीच बने डिवाइडर पर सोने के लिए मजबूर हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं.

प्रदेश में कई जगह हुई बरसात के बाद से ही हर जगह ठंड बढ़ गई है. यमुनानगर में भी तेज बर्फली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. ऐसे में जिनके पास रात काटने के लिए छत नहीं है, उन्हें अधिकारियों की लापरवाही के कारण खुले आसमान के नीचे सोना पड़ रहा है.

यमुनानागर में रैन बसेरें बंद होने के कारण बेघर लोग सड़कों पर सो रहे हैं.

ये भी पढ़िए:मोस्टवांटेड तोतला को पुलिस ने रिमांड पर लिया, हरियाणा सहित 4 राज्यों के लिए बना था सिरदर्द

लोग सड़क के बीच बने डिवाइडर पर व फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं और निगम इतनी गहरी नींद में सो रहा है कि इन गरीबों की कोई चिंता ही नहीं है. रैन बसेरे के पास ही रहेने वाले धर्मेन्द्र ने बताया कि निगम द्वारा अभी तक ताले खोले नहीं गए है. पिछली ठंड में बहुत पहले ताले खोल दिये थे. अब लोग इतनी ठंड में सड़कों पर सो रहे हैं. कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है.

बेघर लोग परेशान हैं और कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं. अब देखना ये0 होगा कि गहरी नींद में सो रहे नगर निगम अधिकारियों की नींद कब खुलती है और कब इन गरीब लोगों को छत नसीब होती है.

ये भी पढ़िए:बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details