हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nigerian arrested from Delhi: नशा तस्करी के आरोप में दिल्ली से नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार - Yamunanagar Anti Narcotics Cell

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक नाइजीरियन नागरिक को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार (Nigerian drug smuggler arrested in yamunanaga) किया है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली से नशे की सप्लाई करता था. पुलिस ने विदेश से लौटे हरियाणा के दो लड़कों को पहले अरेस्ट किया. उनसे पूछताछ के आधार पर ये विदेशी नागरिक गिरफ्त में आया.

Nigerian drug smuggler arrested in yamunanagar
Nigerian drug smuggler arrested in yamunanagar

By

Published : Jul 1, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 3:30 PM IST

यमुनानगर: देश में नशा फैलाने के लिए भारत ही नहीं विदेशों के लोग भी सक्रिय हैं. ऐसे ही एक नाइजीरियन व्यक्ति को यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी में शामिल था. यमुनानगर के नारकोटिक्स सेल की हिरासत में आया यह व्यक्ति 3 साल पहले नाइजीरिया से टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था. वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद यह अवैध रूप से भारत में रहकर नशा सप्लाई कर रहा था.

गौरतलब है कि पुलिस ने विदेश से लौटे दो लड़कों को जगाधरी में गिरफ्तार किया था. जिनके पास से करीब 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. पकड़ी गई हीरोइन को दोनों युवक सप्लाई करने वाले थे. जब पुलिस ने सख्ती से उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कई अहम खुलासे किए. गिरफ्तार आरोपियों ने ये भी बताया कि वो हीरोइन कहां से लेकर आए हैं. जिसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली गई और नाइजीरियन नागरिक को मौके से धर दबोचा. पुलिस नाइजीरियन इनोसेंट नामक व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

पिछले दिनों यमुनानगर के हुडा में एंटी नारकोटिक्स सेल ने विकी व एक अन्य युवक को पकड़ा था. इन लोगों ने पूछताछ में बताया था कि वह दिल्ली में एक नाइजीरियन व्यक्ति से यह नशा खरीदते हैं. उन्हीं के बताने पर पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया की इस व्यक्ति से भाषा के चलते पूछताछ में दिक्कत आ रही है. जिसके चलते ट्रांसलेटर बुलाकर इससे गहराई से पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : Jul 1, 2022, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details