यमुनानगर:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी (NIA raid on gangster Kala Rana house) की. इसी कड़ी में NIA ने यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर भी छापेमारी (nia raid on gangster kala rana house) की. इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. पुलिस सुबह से रात तक परिजनों से पूछताछ करती रही और बाद राणा के पिता के अपने साथ ले गई.
सूत्रों के मुताबिक यह टीम पड़ोस के घरों की छतों के जरिए काला राणा के घर में दाखिल (nia raid on gangsters house in haryana) हुई. उस वक्त काला राणा के घर में उसके पिता जोगेंद्र और उसकी माता मौजूद थी. जिनसे सुबह से पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक घर से एक पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, हथियारों और डाक्यूमेंट्स की बरामदगी को लेकर पुलिस 10 मीनट के लिए काला राणा के पिता को घर से बाहर भी लाई थी. जानकारी के मुताबिक काला राणा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के साथ संबंध थे. काला राणा दहशत की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुका था और जब लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती जैसे कई मामलों में राणा वांछित हुआ तो वह विदेश भाग गया था. जहां से पुलिस उसे गिरफ्तार कर भारत वापस ले आई थी.
अभी वह तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन जिस तरह सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड (Punjabi singer Sidhu Moosewala murder case) में आतंकी गतिविधियां भी इन्वेस्टिगेशन के दौरान सामने आई थीं, तो उसी आधार पर एनआईए लगातार छापेमारी (NIA raid in haryana) कर रही है. यमुनानगर में चल रही इस छापेमारी को अब घंटों का समय हो चुका है. लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, काला राणा के पिता जोगिंदर भी कई मामलों में वांछित है. जानकारी के मुताबिक जोगेंद्र 2 दिन पहले ही अपने घर पर आया था और आज सुबह एनआईए की छापेमारी हो गई.