हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर NIA की रेड, प्रॉपर्टी अटैच को खरीदने और बेचने पर रोक - गैंगस्टर काला राणा के घर पर रेड

यमुनानगर में NIA की टीम ने छापेमारी की. गैंगस्टर काला राणा के घर पर रेड की गई है. एनआईए ने गैंगस्टर की प्रॉपर्टी अटैच कर दी. गैंगस्टर के घर के बाहर बोर्ड पर साफ लिखा गया है कि प्रॉपर्टी को न तो कोई बेच सकता है और ना ही खरीद सकता है.

NIA raid in Yamunanagar
NIA raid in Yamunanagar

By

Published : Mar 7, 2023, 2:17 PM IST

गैंगस्टर काला राणा के घर पर रेड

यमुनानगर: मंगलवार को यमुनानगर में एनआईए की टीम ने गैंगस्टर काला राणा के घर पर रेड की. छापेमारी के दौरान घर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया जिस पर लिखा गया है कि ना तो इस प्रॉपर्टी को बेचा जा सकता है और ना ही कोई इसे खरीद सकता है. इस दौरान टीम के साथ लोकल पुलिस और सीआईए की टीम भी मौजूद रही. यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की टीम बड़ी कार्रवाई करने पहुंची.

छापेमारी के समय एनआईए की टीम के साथ सीआईए और गांधीनगर थाने की पुलिस भी मौजूद थी. टीम ने काला राणा के घर की प्रॉपर्टी को अटैच किया और वहां पर एक बोर्ड भी लगाया. गांधीनगर थाना के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि मंगलवार को एनआईए की टीम ने काला राणा के घर की प्रॉपर्टी को अटैच किया है, जिसका मतलब यह है कि ना तो प्रॉपर्टी को कोई बेच सकता है और ना ही खरीद सकता है. गांधीनगर थाना के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि जिस वक्त एनआईए की टीम ने काला राणा के घर पर दस्तक दी, उस वक्त उनकी मां उनकी और बहन घर पर मौजूद थी. NIA की ये कार्रवाई करीब एक घंटा तक चली.

प्रॉपर्टी अटैच को खरीदने और बेचने पर रोक

यह भी पढ़ें-सोनीपत में NIA की रेड, लारेंस बिश्नोई के कथित फाइनेंसर राजेश उर्फ मोटा की संपत्ति

गौरतलब है कि 12 सितंबर 2022 को एनआईए की टीम ने काला राणा के घर पर रेड की थी. इस लंबी चली कार्रवाई में काला राणा तो घर पर नहीं मिला था लेकिन कुछ जरूरी दस्तावेज एनआईए की टीम को मिले थे जिसे वह साथ लेकर गई थी. उसी दिन एनआईए की टीम ने काला राणा के पिता जोगिंदर राणा को भी गिरफ्तार किया था जो फिलहाल जेल में हैं. अब देखना होगा कि एनआईए की बड़ी कार्रवाई से बाकी गैंगस्टर पर कितना असर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details