यमुनानगर: मंगलवार को यमुनानगर में एनआईए की टीम ने गैंगस्टर काला राणा के घर पर रेड की. छापेमारी के दौरान घर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया जिस पर लिखा गया है कि ना तो इस प्रॉपर्टी को बेचा जा सकता है और ना ही कोई इसे खरीद सकता है. इस दौरान टीम के साथ लोकल पुलिस और सीआईए की टीम भी मौजूद रही. यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की टीम बड़ी कार्रवाई करने पहुंची.
छापेमारी के समय एनआईए की टीम के साथ सीआईए और गांधीनगर थाने की पुलिस भी मौजूद थी. टीम ने काला राणा के घर की प्रॉपर्टी को अटैच किया और वहां पर एक बोर्ड भी लगाया. गांधीनगर थाना के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि मंगलवार को एनआईए की टीम ने काला राणा के घर की प्रॉपर्टी को अटैच किया है, जिसका मतलब यह है कि ना तो प्रॉपर्टी को कोई बेच सकता है और ना ही खरीद सकता है. गांधीनगर थाना के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि जिस वक्त एनआईए की टीम ने काला राणा के घर पर दस्तक दी, उस वक्त उनकी मां उनकी और बहन घर पर मौजूद थी. NIA की ये कार्रवाई करीब एक घंटा तक चली.