हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NHM workers protest: सेवा नियमों में बदलाव पर NHM कर्मियों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखने का ऐलान - NHM workers protest in yamunanagar

यमुनानगर में वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के विरोध में NHM कर्मचारी हड़ताल पर चले गए (NHM workers strike in yamunanagar) हैं. भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर यमुनानगर समेत कई जिलों में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल की है.

NHM workers protest
सेवा नियमों में बदलाव पर NHM कर्मियों की हड़ताल

By

Published : Jun 28, 2022, 1:03 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा में वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के विरोध में NHM कर्मचारी बीते दिन से हड़ताल पर (NHM workers strike in yamunanagar) हैं. भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर यमुनानगर समेत कई जिलों में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल की है. कर्मचारियों ने मांग पूरी न होने तक आपातकालीन समेत सभी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बंद रखने का ऐलान किया है.

NHM कर्मचारी संघ यमुनानगर के कर्मचारी अमित गुर्जर ने कहा कि CM मनोहर लाल ने 2 नवंबर को सभी NHM कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा की थी, जिसे लागू करना तो दूर वित्त विभाग के अधिकारियों ने सेवा नियमों से छेड़छाड़ कर नया फरमान जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी इसका जोरदार विरोध (Haryana government protest in Yamunanagar) करेंगे. वे भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर 3 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. अगर सरकार फिर भी उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती तो बड़ा आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे.

सेवा नियमों में बदलाव पर NHM कर्मियों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखने का किया ऐलान
क्या हैं कर्मचारियों की मांगें: NHM जिला प्रधान मधु धीमान ने कहा कि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं समेत सभी स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित (NHM workers protest) है. उन्होने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में लागू किए गए बायलाज को सुरक्षित रखना, 7वें वेतन आयोग को लागू करना और सेवा सुरक्षा देना मुख्य मांगें हैं. बता दें कि स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें जल्द नहीं मानी तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे. फिलहाल देखना होगा हरियाणा भर में हो रही इस हड़ताल का सरकार पर क्या असर होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details