यमुनानगरः ग्रामीण इलाकों में हुई करीब 1 घंटे की ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है.
बारिश के साथ ओलावृष्टिः फसल के साथ गिरे किसानों के अरमान - यमुनानगर
किसान उम्मीद के साथ करीब 6 महीने से मेहनत कर रहे थे. लेकिन महज 1 घंटे की बारिश और ओलावृष्टि ने सढौरा, बिलासपुर, रादौर आदि इलाकों के किसानों के अरमानों को फसलों के साथ ही गिरा दिया.
फसल के साथ गिरे किसानों के अरमान.
किसान उम्मीद के साथ करीब 6 महीने से मेहनत कर रहे थे. गेहूं की फसल लगभग पकने को तैयार थी. लेकिन महज 1 घंटे की बारिश और ओलावृष्टि ने सढौरा, बिलासपुर, रादौर आदि इलाकों के किसानों के अरमानों को फसलों के साथ ही गिरा दिया.
ऐसे में अब किसानों की सिर्फ सरकार का ही सहारा नजर आ रहा है और किसान सरकार से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं.