यमुनानगर:रादौर के गांव बकाना में उस वक्त लोगो में हड़कंप मच गया, जब गांव में एक महिला सहित पांच लोगों के पंहुचने की सुचना मिली. गांव के सरपंच ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पंहुची और सभी की जांच कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया.
रिश्तेदारों के यहां से आए थे लोग
दरअसल ग्रामीणों को लगा की ये सभी लोग दिल्ली के निजामुदीन की तबलीगी जमात से लौटे हैं. जबकि ये सभी लोग अलग-अलग जगह से अपने रिस्तेदारी और अन्य जगह से लौटे थे. गांव की महिला सरपंच के पति शिवदास ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद लोगों लगातार इसकी अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
इस बारे एसएमओ डॉ. विजय परमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत टीम को मौके पर भेज कर जानकारी ली गई और चैक किया गया. महिला स्वस्थ है फिर भी एहतियात के तौर पर उसे क्वारेंटाइन किया गया है. रादौर क्षेत्र में अब तक बाहर से आने वाले 163 लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है. जिनमें से 71 लोग अभी क्वारेंटाइन पर हैं. बाकी का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा हो गया है.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस
देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 2900 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 77 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 30 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.