हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Newborn Girl Found in Yamunanagar: हरियाणा में इंसानियत शर्मसार! झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, सैर के लिए आए दंपति ने पहुंचाया अस्पताल - तेजली स्टेडियम यमुनानगर

Newborn Girl Found in Yamunanagar: हरियाणा के यमुनानगर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां नवजात बच्ची झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली.

Newborn Girl Found in Yamunanagar:
Newborn Girl Found in Yamunanagar:

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 28, 2023, 7:56 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में नवजात बच्ची झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली. तेजली स्टेडियम के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची लावारिस हालत में पॉलिथीन बैग में लिपटी मिली. यमुनानगर पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को स्टेडियम के पास टहल रही एक महिला ने बच्ची को देखा था. महिला और उसका पति नवजात को अस्पताल ले गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में किशोर न्याय अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (माता-पिता या उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा बारह साल से कम उम्र के बच्चे को छोड़ना) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में लड़की मिली थी. उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि उस व्यक्ति के बारे में सुराग जुटाया जा सके. जिसने नवजात को वहां छोड़ा था.

सूचना मिलने पर यमुनानगर बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ नवजात को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे. रंजन शर्मा ने कहा कि नवजात की स्वास्थ्य स्थिति की जांच के लिए विभिन्न परीक्षण किए जा रहे हैं. (पीटीआई)

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हरियाणा में लिंगानुपात के आंकड़े, जींद टॉप पर तो चरखी दादरी फिसड्डी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 मार्च 2023 को दावा किया था कि हरियाणा में लिंगानुपात अब पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है. सीएम ने कहा था कि आज हरियाणा में प्रति 1 हजार लड़कों पर 923 लड़कियां हैं. जबकि 2014 में प्रति 1 हजार लड़कों पर 871 केवल लड़कियां थीं. उन्होंने कहा था कि कभी कन्या भ्रूण हत्या के लिए बदनाम हरियाणा में अब हर बेटी के जन्म पर जश्न मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details