यमुनानगर: जिले के जगाधरी से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां खाली प्लॉट से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पास ही के किसी परिवार ने इस बच्ची को पैदाइश छुपाने के लिए यहां 2 दिन पहले दफन किया था. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इसकी मौत के बाद इसे दफन किया गया था या फिर बच्ची को जिंदा ही दफना दिया गया था.
जानकारी के अनुसार जगाधरी में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया. जब खाली पड़े प्लॉट में एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने प्लॉट में नवजात का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस जगह की घेराबंदी की, जहां यह शव दफनाया गया था. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें :रोहतक में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान साइबर ठगी, रिफंड और रिवॉर्ड का लालच देकर 98 हजार ठगे
इस दौरान जगाधरी पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव के बारे में पूछताछ की, लेकिन पुलिस को इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी. जिसके बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया. बूड़िया पुलिस चौकी जगाधरी इंचार्ज गुरदयाल ने बताया कि फिलहाल ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्ची के शव को बाहर निकाला जाएगा. जिसके बाद इसे जांच के लिए भेजा जाएगा.
पढ़ें :भिवानी पुलिस ने पकड़ी नशे की भारी खेप, दवाईयों के मार्का में हरियाणा से दूसरे राज्यों में भेजी जा रही थी शराब
इस मामले में पुलिस पुलिस थाना जगाधरी के थाना प्रभारी जनकराज ने कहा कि पीड़ित लड़की के चाचा ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था. जन्म के बाद बच्ची को दफनाया गया था. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. स्थानीय लोग जगाधरी में नवजात शिशु का शव मिलने के मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.