यमुनानगर:नए कृषि कानूनों (new farm laws) के विरोध (farmers protest) में किसानों को आंदोलन करते हुए 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. आंदोलनकारियों ने हरियाणा में किसी भी जेजेपी या भाजपा नेता को गांवों में ने घुसने देने और किसी भी तरह का कार्यक्रम ना करने की चेतावनी दी हुई है.
सांसद का कार्यक्रम रद्द
यमुनानगर के कांसापुर गांव में कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी (nayab saini) को रविदास मंदिर में लंगर हॉल का शिलान्यास करने पहुंचना था. लेकिन किसानों ने इसका विरोध जताने के लिए ससोली गांव के पास डेरा डाल लिया था और करीब 3 घंटे तक वहीं बैठ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
यमुनानगर में किसानों के आगे प्रशासन ने टेके घुटने, सांसद नायब सैनी का कार्यक्रम रद्द इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्हें बताया कि कार्यक्रम रद्द हो गया है. जिसके बाद किसान शांत हुए और फिर किसान मंदिर में पहुंचे और माथा टेक कर दलित समाज से शिलान्यास करवाया और किसानों ने इसे अपनी बड़ी जीत करार दिया.
ये भी पढे़ं-सिरसा में किसानों पर आधारित गाने की शूटिंग के दौरान जुटी भीड़, पुलिस ने रोका, नहीं माने किसान
किसानों ने कहा कि ये बेशर्म नेता बाज नहीं आ रहे, लेकिन किसान भी पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुखिया मनोहर लाल (manohar lal) दो बार अपना कार्यक्रम करने की कोशिश कर चुका है. करनाल के कैमला में तो उन्हें कार्यक्रम रद्द ही करना पड़ा. हिसार में कार्यक्रम कर गए और किसानों पर भी लाठीचार्ज करवाया गया.
आपको बता दें कि सांसद नायब सैनी के साथ पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज और यमुनानगर के मेयर मदन चौहान को भी यहां आना था. लेकिन किसानों के विरोध के चलते ये कार्यक्रम रद्द हो गया. किसानों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर बीजेपी नेताओं ने ऐसी कोशिश की तो ऐसा ही हाल होगा.
ये भी पढे़ं-पुलिस ने लाठियां भांजी, पानी की बौछार की, फिर भी किसानों ने नहीं होने दिया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम