यमुनानगर: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सूबे में राष्ट्रीय युवा एकता दिवस मनाया गया. इसी के तहत यमुनानगर में रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई. डीएवी गर्ल्स कॉलेज से मैराथन की शुरुआत हुई.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी
इस दौरान यमुनानगर के मेयर, एसपी, डीसी, एसडीएम, जिले के सभी विभागों के अधिकारियों, स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं और जिले वासियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया.