यमुनानगर: राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायलय में कार्यरत माननीय न्यायधीशों द्वारा दिए जाने वाले फैसलों का बोझ कम होता है. शिकायतकर्ताओं को जल्दी न्यायलय द्वारा दिया जाने वाला फैसला उनके लिए ऐतिहासिक होता है. पहले राष्ट्रीय लोक अदालत वर्ष में एक बार लगती थी, लेकिन माननीय उच्च न्यायधीशों के निर्देशानुसार ये वर्ष में चार बार लगेगी.
यमुनानगर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, एक दिन में करीब 700 मामलों पर सुनवाई - Yamunanagar,
जिले में पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में अधिकतर मामले बातचीत के माध्यम से हल हो जाते हैं.
माननीय उच्च न्यायलय के माध्यम से हरियाणा में न्यायलयों में फैसला कर रहे माननीय न्यायधीश दोपहर बाद की लोक अदालत का आयोजन करते हैं. उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार वर्ष में चार बार लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा.
माननीय CJM अरविन्द कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में एक दिन सैकड़ों मामले निपटाए जाते हैं. जिलास्तर पर यमुनागर में ये पहली लोक अदालत है. इस प्रकार की चार लोक अदालतें जिले में लगेंगी. इस लोक अदालत के अंदर क्रिमिनल केस 158, सिविल केस 225, मोटरसाइकिल क्लेम के 160 और शादीविवाह के भी 160 कसों की समस्याओं का समाधान किया गया.