हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में पहली बार अफीम की खेती करने वाला शख्स गिरफ्तार - yamunanagar crime news

यमुनानगर जिले के लक्खा सिंह खेड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला ने अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. 200 अफीम के पौधों के साथ आरोपी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

opium farming in yamunanagar
यमुनानगर में अफीम की खेती

By

Published : Mar 30, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 12:45 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने यमुनानगर के लक्खा सिंह खेड़ी में अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. टीम ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए 200 पौधों को भी नष्ट कर दिया है. पुलिस आरोपी के पिछले रिकॉर्ड की जांच कर रही है. बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है. यमुनाननगर में यह पहली बार हुआ जब किसी शख्स को अफीम की खेती करते गिरफ्तार किया गया हो.

नारकोटिक्स ब्यूरो यूनिट के इंस्पेक्टर केवल सिंह ने कहा कि यमुनानगर के लक्खा सिंह खेड़ी से एक व्यक्ति को अफीम की खेती करते पाया गया. मौके पर पहुंचकर देखा तो लगभग 200 पौधे खेत में उगाए गए थे. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. पूरे प्रदेश में इस अभियान को गति दी जा रही है. जहां भी सूचना मिलती है पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर इस प्रकार के कार्य करने वाले लोगों को काबू कर रही है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देश से पूरे प्रदेश में नशीले पदार्थ माफिया की चैन को तोड़ने के लिए अभियान चलाया गया है. जिसके लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक ब्यूरो सेल भी बनाया गया. यह टीम जगह-जगह छापेमारी कर नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर रही है. आपको बता दें कि अभी 2 दिन पहले कैथल में भी इसी तरह की अफीम की खेती करते कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया था. हरियाणा में अफीम की खेती अवैध है. यहां पर सरकार की ओर से इसका लाइसेंस नहीं दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या, गांव में फैली दहशत

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 30, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details