यमुनानगर: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने यमुनानगर के लक्खा सिंह खेड़ी में अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. टीम ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए 200 पौधों को भी नष्ट कर दिया है. पुलिस आरोपी के पिछले रिकॉर्ड की जांच कर रही है. बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है. यमुनाननगर में यह पहली बार हुआ जब किसी शख्स को अफीम की खेती करते गिरफ्तार किया गया हो.
नारकोटिक्स ब्यूरो यूनिट के इंस्पेक्टर केवल सिंह ने कहा कि यमुनानगर के लक्खा सिंह खेड़ी से एक व्यक्ति को अफीम की खेती करते पाया गया. मौके पर पहुंचकर देखा तो लगभग 200 पौधे खेत में उगाए गए थे. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. पूरे प्रदेश में इस अभियान को गति दी जा रही है. जहां भी सूचना मिलती है पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर इस प्रकार के कार्य करने वाले लोगों को काबू कर रही है.