यमुनानगर:जगाधरी अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मंडी गेट पर जहां से किसानों को गेट पास मिलते हैं, वहीं पर किसानों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही किसानों के वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस बना रहे इसको लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
जगाधरी मंडी के सेक्रेटरी ऋषि राज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरसों की खरीद जिले में सिर्फ जगाधरी अनाज मंडी में ही हो रही है. पूरे जिले में 3391 एकड़ सरसों की फसल थी, जिसमें से लगभग 12 सौ एकड़ फसल के लिए हमने 20 तारीख तक शेडूल बनाया है. 2 शिफ्ट में सरसों की खरीद की जाएगी. सुबह 8:30 से 2:00 तक और शाम को 2:30 से 6:00 बजे तक ही खरीद की जाएगी.