यमुनानगर: जिले के प्रताप नगर में आज मुस्लिम समुदाय ने महापंचायत का आयोजन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का समर्थन किया. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था.
गौरतलब है कि 27 नवंबर 2020 यानी करीब 2 महीने से नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन जारी है और किसान लगातार दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. इसी कड़ी में यमुनानगर के प्रताप नगर इलाके में आज मुस्लिम समुदाय ने किसान आंदोलन को खुला समर्थन दिया. इस मौके पर कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर बत्रा और किसान नेता संजू व मनदीप को भी आमंत्रित किया गया था.
उन्होंने बताया कि जिस तरह बीजेपी सरकार नए कृषि कानून लाकर किसानों को मारने का काम कर रही है. वहीं किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी इसे कभी सिख समुदाय और कभी जाट समुदाय का आंदोलन बताने का काम कर रही है. तो आज यमुनानगर के प्रताप नगर में मुस्लिम समुदाय की महापंचायत केंद्र और हरियाणा सरकार की आंखें खोलने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें:नूंह: सुनहेड़ा बॉर्डर पर जुटने लगी किसानों की भारी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम