हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: अनाज मंडी में मुस्लिम समुदाय ने किसान आंदोलन के समर्थन में की महापंचायत - यमुनानगर न्यूज

यमुनानगर के प्रताप नगर में मुस्लिम समुदाय ने महापंचायत का आयोजन कर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया. इस दौरान किसान नेता भी मौजूद रहे.

Muslim community support farmers movement in yamunanagar
प्रताप नगर अनाज मंडी मुस्लिम महापंचायत यमुनानगर

By

Published : Feb 7, 2021, 3:37 PM IST

यमुनानगर: जिले के प्रताप नगर में आज मुस्लिम समुदाय ने महापंचायत का आयोजन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का समर्थन किया. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था.

गौरतलब है कि 27 नवंबर 2020 यानी करीब 2 महीने से नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन जारी है और किसान लगातार दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. इसी कड़ी में यमुनानगर के प्रताप नगर इलाके में आज मुस्लिम समुदाय ने किसान आंदोलन को खुला समर्थन दिया. इस मौके पर कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर बत्रा और किसान नेता संजू व मनदीप को भी आमंत्रित किया गया था.

प्रताप नगर अनाज मंडी में मुस्लिम समुदाय ने किसान आंदोलन के समर्थन में की महापंचायत

उन्होंने बताया कि जिस तरह बीजेपी सरकार नए कृषि कानून लाकर किसानों को मारने का काम कर रही है. वहीं किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी इसे कभी सिख समुदाय और कभी जाट समुदाय का आंदोलन बताने का काम कर रही है. तो आज यमुनानगर के प्रताप नगर में मुस्लिम समुदाय की महापंचायत केंद्र और हरियाणा सरकार की आंखें खोलने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें:नूंह: सुनहेड़ा बॉर्डर पर जुटने लगी किसानों की भारी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उन्होंने कहा कि ये आंदोलन किसी विशेष समुदाय नहीं बल्कि 36 बिरादरी का आंदोलन है और उनका आंदोलन किसी भी तरह से टूटने वाला नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी कई बार आंदोलन को खत्म करवाने का षड्यंत्र रच चुकी है, लेकिन किसान उसे कामयाब नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें:चक्का जाम के बाद अब महापंचायत की बारी, भिवानी के कितलाना टोल पहुंचेंगे राकेश टिकैत

बता दें कि, यमुनानगर के प्रताप नगर इलाके में करीब 10,000 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग खेती पर निर्भर हैं और आज महापंचायत कर उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार बेवजह किसानों पर नए कृषि कानून थोपना चाह रही है, लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें:जींद महापंचायत में टूटा था राकेश टिकैत का मंच, भिवानी में किसानों ने लिया सबक

ABOUT THE AUTHOR

...view details