यमुनानगर:अगर हौंसले बुलंद हो तो कोई भी मुकाम पाया जा सकता है. जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रादौर की शास्त्री कॉलोनी की रहने वाली छात्रा मुस्कान माटिया ने. मुस्कान ने दिखा दिया है की ग्रामीण परिवेश की बेटियां भी अब किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं. मुस्कान ने नीट की परीक्षा में 2846वां रैंक हासिल किया है. अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने परिवार और टीचर्स को दिया है.
मुस्कान ने बताया की वो एमबीबीएस करने के बाद कार्डियोलॉजी में जाना चाहेंगी. क्योकिं आज बदलते लाइफ स्टाइल के कारण लोग दिल की बीमारी से काफी प्रभावित रहते हैं तो उनका लक्ष्य है की में उनकी कुछ मदद कर सकें. मुस्कान का कहना है कि अगर मन से तैयारी की जाए तो सफलता जरूर मिलती है.
रादौर की बेटी ने नीट की परीक्षा में पाया 2846वां रैंक, परिवार में खुशी की लहर वहीं मुस्कान की मां मीना माटिया ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की उन्हें आज काफी गर्व महसूस हो रहा है. क्योकिं आज तक उनके परिवार में कोई भी डॉक्टर नहीं है. इसलिए आज वो काफी खुश हैं कि उनकी बेटी डॉक्टर बनने जा रही है. उन्होंने कहा कुछ समय पहले मुस्कान के पिता का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने ही उनकी जान बचाई थी. तभी मन आया था की अपनी बेटी को डॉक्टर बनाएगें.
वहीं मुस्कान की मां मीना माटिया ने कहा की आजकल कुछ परिवार बेटियों को हायर एजुकेशन में जाने के लिए मौका नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि सभी परिजनों को अपने बच्चों को प्रोत्साहन करना चाहिए. बता दें कि मुस्कान ने अपने नाम को पूरी तरह से सार्थक कर अपने परिवार और क्षेत्र के लोगो के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.
ये भी पढ़ें:बरोदा के रण में 14 प्रत्याशी भरेंगे हुंकार, कपूर नरवाल समेत 3 नामांकन वापस