हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चाकू लगने से एक की मौत - चाकू लगने से व्यक्ति की मौत

यमुनानगर में गांव इस्माइलपुर में दो पक्षों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई. काफी लंबे समय से पुरानी रंजिश के चलते ये विवाद बढ़ता ही जा रहा था. (Murder in Yamunanagar)

Murder in Yamunanagar Sadhaura village Ismailpur
यमुनानगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

By

Published : May 25, 2023, 6:28 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर के साढौरा में गांव इस्माइलपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जहां दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान चाकू लगने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत करवाया. मृतक पक्ष के लोगों ने शव को दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी तक ले जाने से इनकार कर दिया है.

वहीं, थाना प्रभारी ने किसी तरह से मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर भीड़ को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई थी. लेकिन बीते दिन कस्बे के एक निजी पैलेस में हो रही रिटायरमेंट पार्टी में भी दोनों पक्ष शामिल हुए थे और वहां भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था.

फिर बीती रात को परिजनों ने थाने में शिकायत दी थी. जिस पर परिजनों का आरोप है कि रात पुलिस ने कोई करवाई नही की सिर्फ 112 No. वाली पुलिस की गाड़ी आई थी. लेकिन कोई करवाई नही की. सुबह फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ. जिनमें चाकू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की उम्र 44 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है.

ये भी पढ़ें:देर रात घर में लगी आग, एक युवक की जिंदा जलने से मौत, गैलरी में सो रहा भाई नहीं बचा सका जान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि झगड़े में चाकू लगने से व्यक्ति की मौत की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों को शांत करवाया और कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details