हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने 4 साल बाद दिल्ली से दबोचा - यमुनानगर सीआईए 1 पुलिस टीम

यमुनानगर सीआईए-1 पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी (Murder accused caught in Yamunanagar) को 4 साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था. उस पर 5 हजार रुपए का इनाम था.

Murder accused caught in Yamunanagar Yamunanagar CIA-1 police team Murder in Yamunanagar
यमुनानगर में इनामी बदमाश गिरफ्तार, सीआईए-1 टीम ने 4 साल बाद दिल्ली से दबोचा

By

Published : Jan 14, 2023, 5:20 PM IST

पुलिस ने 4 साल से फरार हत्या के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

यमुनानगर: 4 साल पहले हुई हत्या (Murder in Yamunanagar) के मामले में यमुनानगर सीआईए-1 (Yamunanagar CIA-1 police team) की टीम ने 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश नंद किशोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. उसके दो साथी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

सीआईए-1 इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि हत्या का वांछित आरोपी दिल्ली में तुर्कमान गेट पर रह रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर जाकर नंद किशोर को धर दबोचा. आरोपी मूल रूप से बिहार के जिला मोतिहारी के गांव काजराहा का रहने वाला है. आरोपी के भाई संतोष साहनी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उसे कुछ दिन पहले प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया था. इसके बाद अब आरोपी नंद किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा: जिसका जन्मदिन मनाने कुल्लू मनाली जा रहे थे दोस्त, हादसे में उसी युवक की मौत

गौरतलब है कि 14 अप्रैल 2019 को दामला में प्लाईवुड फैक्ट्री के क्वार्टर में रात के समय मूनटून, संतोष साहनी, हेमंत, नंदकिशोर और कन्हैया बैठे हुए थे. इस दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया था. जिसमें संतोष, कन्हैया, नंद किशोर व हेमंत ने मूनटून सिंह के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. मृतक और आरोपी सभी प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. पुलिस आरोपी की वारदात के बाद से तलाश कर रही थी.

पढ़ें:कृषि मंत्री जेपी दलाल का ऐलान, रिश्वत मांगने वालों को पकड़वाओं, मिलेगा 10 हजार का इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details