यमुनानगर: 4 साल पहले हुई हत्या (Murder in Yamunanagar) के मामले में यमुनानगर सीआईए-1 (Yamunanagar CIA-1 police team) की टीम ने 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश नंद किशोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. उसके दो साथी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
सीआईए-1 इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि हत्या का वांछित आरोपी दिल्ली में तुर्कमान गेट पर रह रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर जाकर नंद किशोर को धर दबोचा. आरोपी मूल रूप से बिहार के जिला मोतिहारी के गांव काजराहा का रहने वाला है. आरोपी के भाई संतोष साहनी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उसे कुछ दिन पहले प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया था. इसके बाद अब आरोपी नंद किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.