यमुनानगर: यमुनानगर में 3 साल पहले हुई हत्या (Yamunanagar murder case) के मामले में सीआईए वन पुलिस टीम ने एक आरोपी ( accused arrested in Yamunanagar) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी अभी भी इस मामले में फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी संतोष को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था. आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या के बाद से फरार चल रहा था.
इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली था कि हत्या का आरोपी दामला टोल टैक्स के पास घूम रहा है. इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान उसकी शिनाख्त बिहार में जिला मोतिहारी के काजराहा गांव निवासी संतोष सहानी के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. आरोपी वारदात के बाद से करीब 3 साल से फरार चल रहा था. आरोपियों ने अपने ही साथी की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.