हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर पालिका साढ़ौरा चुनाव: 6 बूथ अतिसंवेदनशील, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त - Haryana urban body elections

यमुनानगर की साढौरा नगर पालिका (Yamunanagar Sadhaura Municipality) के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस नगर पालिका में 19 जून को मतदान होना है. 13 वार्ड में होने वाली वोटिंग के लिए कुल 6 बूथ अतिसंवेदनशील हैं.

Yamunanagar Sadhaura Municipality
Yamunanagar Sadhaura Municipality

By

Published : Jun 17, 2022, 10:23 PM IST

यमुनानगर:साढौरा में नगरपालिका चुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग होनी है और 22 जून को नतीजे आएंगे. ऐसे में प्रशासन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. साढौरा नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. 19 जून को 13 वार्ड के लिए होने वाली वोटिंग के लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि इस नगर पालिका में कई संवेदनशील और अति संवदेनशील बूथों को भी चिह्नित किया गया है. वोटिंग के दिन इन बूथों पर पुलिस की तैनाती ज्यादा रहेगी.

साढौरा नगरपालिका में (Yamunanagar Sadhaura Municipality) 10 हजार 513 मतदाता हैं. वार्ड नंबर 1 में 3 उम्मीदवार मैदान में हैं यहां कुल मतदाता 839 हैं. वार्ड नंबर 2 में 2 उम्मीदरवारों के बीच जंग है. यहां कुल 829 वोटर्स हैं. वहीं वार्ड नंबर 3 में 3 उम्मीदवार मैदान में हैं और 779 लोग मतदान करेंगे. वार्ड नंबर 4 में दो उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं और कुल वोटर्स की संख्या 757 है. वहीं वार्ड नंबर 5 में कुल 4 उम्मीदवारों में टक्कर है. इस वार्ड में 749 मतदाता हैं. वार्ड नंबर 6 में तीन उम्मीदवार कुल मतदाता 658. वार्ड नंबर 7 में कुल 4 उम्मीदवार और वोटर्स 810 हैं.

नगर पालिका साढ़ौरा चुनाव: 6 बूथ अतिसंवेदनशील, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

इसी तरह वार्ड नंबर 8 में तीन उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं जिसमें मतदाताओं की संख्या 794 है. वार्ड नंबर 9 में 5 उम्मीदवारों में मुकाबला है. इस वार्ड में 1100 मतदाता हैं. वार्ड नंबर 10 में दो उम्मीदवार मैदान में हैं इस वार्ड में वोटर्स की कुल संकय् 1055 हैं. वार्ड नंबर 11 में 4 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस वार्ड में कुल मतदाता 745 हैं. वार्ड नंबर 12 में 4 उम्मीदवार मैदान में है. इस वार्ड में 652 वोटर्स हैं. वार्ड नंबर 13 में 3 उम्मीदवार मैदान में है. वार्ड नंबर 13 में में 746 मतदाता हैं.

हरियाणा में निकाय चुनाव (civic election in haryana) के लिए 19 जून को मतदान होगा. शुक्रवार 17 जून को चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. नगर पालिका और नगर परिषद में पहली बार चेयरमैन का सीधा चुनाव हो रहा है. निकाय चुनाव में इस बार कुछ नियम बदल गये हैं. खर्च और प्रचार के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ नियम तय किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई सीमा से ज्यादा अगर कोई उम्मीदवार खर्च करता है तो उस पर चुनाव लड़ने की पाबंदी लगाई जा सकती है.

प्रदेश में कुल 46 शहरों में चुनाव होने हैं. जिनमें 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका शामिल हैं. इन चुनावों में कुल 18 लाख 30 हजार 208 मतदाता प्रत्यक्ष चुनाव के जरिये पालिका चेयरमैन और परिषद प्रधान के साथ ही पार्षद का चुनाव करेंगे. प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की तरफ से हिदायतें जारी की गई हैं. बकायदा नियमों की लिस्ट भी उम्मीदवारों को दिखाई गई है. जहां उन्हें अपने प्रचार प्रसार में किए जाने वाले खर्च (Expenditure limit in Haryana civic election) को लेकर एक रजिस्टर मेंटेन करना जरूरी है. इस रजिस्टर को चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई टीम समय समय पर चेक करती है. हालांकि अभी तक प्रदेश में इस तरह का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है जहां टीम ने ज्यादा खर्च पकड़ा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details