यमुनानगर:साढौरा में नगरपालिका चुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग होनी है और 22 जून को नतीजे आएंगे. ऐसे में प्रशासन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. साढौरा नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. 19 जून को 13 वार्ड के लिए होने वाली वोटिंग के लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि इस नगर पालिका में कई संवेदनशील और अति संवदेनशील बूथों को भी चिह्नित किया गया है. वोटिंग के दिन इन बूथों पर पुलिस की तैनाती ज्यादा रहेगी.
साढौरा नगरपालिका में (Yamunanagar Sadhaura Municipality) 10 हजार 513 मतदाता हैं. वार्ड नंबर 1 में 3 उम्मीदवार मैदान में हैं यहां कुल मतदाता 839 हैं. वार्ड नंबर 2 में 2 उम्मीदरवारों के बीच जंग है. यहां कुल 829 वोटर्स हैं. वहीं वार्ड नंबर 3 में 3 उम्मीदवार मैदान में हैं और 779 लोग मतदान करेंगे. वार्ड नंबर 4 में दो उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं और कुल वोटर्स की संख्या 757 है. वहीं वार्ड नंबर 5 में कुल 4 उम्मीदवारों में टक्कर है. इस वार्ड में 749 मतदाता हैं. वार्ड नंबर 6 में तीन उम्मीदवार कुल मतदाता 658. वार्ड नंबर 7 में कुल 4 उम्मीदवार और वोटर्स 810 हैं.
इसी तरह वार्ड नंबर 8 में तीन उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं जिसमें मतदाताओं की संख्या 794 है. वार्ड नंबर 9 में 5 उम्मीदवारों में मुकाबला है. इस वार्ड में 1100 मतदाता हैं. वार्ड नंबर 10 में दो उम्मीदवार मैदान में हैं इस वार्ड में वोटर्स की कुल संकय् 1055 हैं. वार्ड नंबर 11 में 4 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस वार्ड में कुल मतदाता 745 हैं. वार्ड नंबर 12 में 4 उम्मीदवार मैदान में है. इस वार्ड में 652 वोटर्स हैं. वार्ड नंबर 13 में 3 उम्मीदवार मैदान में है. वार्ड नंबर 13 में में 746 मतदाता हैं.