यमुनानगर: शहर में लंबे समय से जर्जर हालत में खड़े खराब वाहनों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इन वाहनों को उठाने के लिए वाहन मालिकों को नगर निगम ने 7 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था और उन को चेतावनी दी थी कि यदि मालिकों ने इन खस्ता हालत वाहनों को नहीं उठाया तो नगर इन वाहनों को जब्त कर लेगा.
शहर में खड़े कंडम वाहनों पर नगर निगम ने जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम अधिकारी ने बताया कि रेलवे रोड वर्कशॉप रोड लघु सचिवालय रोड गोविंदपुरी रोड और अन्य मार्गों पर सड़क किनारे कई कंडम वाहन लंबे समय से खड़े हुए हैं. इसके अलावा कई कॉलोनियों में लोगों ने अपने घरों और दुकानों के बाहर भी कंडम वाहन खड़े किए हुए हैं.
यमुनानगर: शहर में खड़े खराब वाहनों पर नगर निगम ने शुरू की कार्रवाई इनकी हालत जर्जर हो चुकी है और ये वाहन एक तरफ तो शहर की सूरत को बिगाड़ रहे हैं तो वहीं इन वाहनों से यातायात भी बाधित हो रहा है. ऐसे में शहर में जाम की स्थिति बन जाती है और आम जनों को परेशानी होती है, जिसके चलते निगम ने इन कंडम वाहनों को उठाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इन्हें जब्त कर इनके मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
कुछ दिनों पहले नगर निगम ने इन वाहनों के मालिकों को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि 7 नवंबर तक वाहन मालिक इन्हें उठा ले नहीं तो नगर निगम इन वाहनों को जब्त कर लेगा. शहर में करीब 50 वाहन कंडम खड़े हैं. जिसके चलते नगर निगम ने आज यह कार्रवाई शुरू कर दी है और नगर निगम का कहना है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- सीएम से प्रमोशन का आश्वासन मिलने पर आईपीएस ने वापस लिया इस्तीफा