हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: नगर निगम ने नेहरू पार्क और गोविंदपुरी रोड से हटाया अतिक्रमण

यमुनानगर में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कई इलाकों में निमग की टीम ने दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया.

municipal coroporation yamuna nagar
municipal coroporation yamuna nagar

By

Published : Jan 8, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 3:05 PM IST

यमुनानगर: सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ और पशुओं को रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान जारी है. सीएसआई गोविंद शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने मॉडल टाउन के सबसे व्यस्त मार्ग नेहरू पार्क रोड व गोविंदपुरी रोड से अतिक्रमण हटाया. निगम की इस टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर घूम रहे पशुओं के गले, सींगों व पूंछों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए.

इसके अवाला वार्ड नंबर 12 से दर्जनों आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला जगाधरी में पहुंचाया गया. नगर निगम का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेग. चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा के नेतृत्व में सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए टीम को गठन किया गया है. टीम में एएसआई सुमित बैंस, एएसआई सचिन, एएसआई कृष्ण कुमार, राकेश तेजली, होमगार्ड व अन्य कर्मचारी शामिल किए गए.

सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की टीम सबसे पहले नेहरू पार्क रोड पर पहुंची टीम ने नेहरू पार्क रोड, पुलिस अधीक्षक आवास के आसपास समेत सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए ‌अतिक्रमण को हटाया. टीम ने इस दौरान सड़क पर रखे दुकानदारों के बोर्ड, साइन बोर्ड व अन्य सामान को उठाकर निगम की गाड़ी में लोड किया. इसके बाद नगर निगम की यह टीम गोविंदपुरी रोड पर पहुंची. टीम ने डीएवी डेंटल कॉलेज के पास से मधु चौक तक दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया.

इस दौरान सड़क किनारे बैंक, मॉल, होटलों, मिठाई, कैफे आदि द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. सड़कों के किनारे दुकानदार काफी मात्रा में अतिक्रमण कर अपना सामान रख देते हैं. इससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे आम जन को सड़कों से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, भोपाल की लैब से 3 में से 2 सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Last Updated : Mar 2, 2021, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details