यमुनानगर : करोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अपने -अपने स्तर पर काम करने में लगी हुई है. वहीं यमुनानगर के नगर निगम के अधिकारियों ने भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाजर उपलब्ध करा कर शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए.
करोना वायरस से बचाव के लिए जिले भर के कर्मचारी अलग-अलग तरीकों से कार्य कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का काफी अहम योगदान हैं. निगम द्वारा इन सब को मास्क वितरित कर हाथ सैनिटाइज करने के बारे में बताया गया. साथ ही कचरा उठाने वाले औज़ार,फावड़ा, को भी अच्छे से सेनेटाइज किया गया.
यमुनानगर: नगर निगम ने बांटे सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वहीं नगर निगम के कमिश्नर धर्मबीर सिंह ने बताया कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में नगर निगम की पूरी टीम शहर भर में अच्छे से काम करने में लगी हुई है. साथ ही निगम के कमिश्नर ने लोगों लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधानी रखने और सरकार के आदेश का पालन करने और लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी.
ये खबर भी पढ़िए:LOCKDOWN: फरीदाबाद में सुबह 3 घंटे और शाम 3 घंटे ही ले सकेंगे जरूरी सामान
निगम के कमिश्नर ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए कड़े से कड़े कदम उठा रहा है .लेकिन इस महामारी को देश से बाहर निकालने के लिए लोगों के साथ और सहयोग की बहुत ज्यादा जरूरत है. तभी कोरोना वायरस पर विजय पाई जा सकती है.