यमुनानगर:जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसको रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ नगर निगम भी जरूरी कदम उठा रहा है. यमुनानगर नगर निगम भी कोरोना को रोकने के लिए अपनी कमर कस चुका है. रविवार को यमुनानगर के जगाधरी में नगर निगम कर्मचारियों ने शहर के बाजारों को सैनिटाइज किया.
नगर निगम कोरोना को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता. जिसके चलते नगर निगम ने रविवार को भी अपने कर्मचारियों को बुलाकर सैनिटाइजेशन कराया. क्योंकि रविवार को बाजार भी बंद रहते हैं. ऐसे में कर्मचारियों को काम करने में ज्यादा समस्या नहीं आती.
यमुनानगर के जगाधरी में नगर निगम कर्मचारियों ने बाजारों को किया सैनिटाइज जगाधरी नगर निगम कोरोना से बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहा है. साथ ही लोगों को भी कोरोना को लेकर जागरूक कर रहा है. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना को लेकर सभी जरूरी ऐहतियात बरतें. जिससे वो कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगा सकें. बता दें कि, जगाधरी क्षेत्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां से विधायक और प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक