यमुनानगर:पीएम मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड बांटते हुए कई लोगों के साथ संवाद किया. जिसमें यमुनानगर के गांव तुगलपुर निवासी मुमताज अली भी शामिल थे. मुमताज अली की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री से बात हुई. इस बातचीत के दौरान पीएम ने मुमताज के घर परिवार के बारे में जाना. मुमताज अली पेशे से राजमिस्त्री हैं और उनके दो बच्चे हैं.
पीएम मोदी की मुमताज अली के साथ हुई बातचीत की पूरे देश में सराहना हो रही है. दरअसल, मुमताज अली ने पीएम को बताया कि उनका एक बेटा और एक बेटी पढ़ाई कर रहे हैं. इस पर खुशी जताते हुए पीएम ने कहा कि अगर जीवन में थोड़ी तकलीफ भी हो जाए तो बच्चों को जरूर पढ़ाइएगा. उन्हें राजमिस्त्री बनने पर मजबूर नहीं करेंगे. पीएम की बात से हामी भरते हुए मुमताज अली ने कहा कि उनके बच्चे पढ़ रहे हैं और वे आगे राजमिस्त्री का काम नहीं करेंगे.
पीएम के साथ हुए इस संवाद को लेकर ईटीवी भारत ने मुमताज अली से खास बातचीत की. मुमताज ने पीएम से संवाद को लेकर बेहद खुशी जाहिर करते हुए अपने बारे में और योजना से मिल रहे फायदे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम से बातचीत कर बहुत अच्छा लगा. उनका बेटा जो 11वीं में पढ़ रहा है और उनकी बेटी जो 12वीं में पढ़ रही है, वे पुलिस अधिकारी बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने पीएम से वादा किया है कि वे बच्चों को बहुत पढ़ाएंगे.